कटनी (28 दिसंबर) – भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में गुरूवार को जिले की 6 जनपद पंचायत की 12 ग्राम पंचायतों बरगवां, रोहनिया, धूरी, इमलिया, अतरसूमा, कछारगांव बड़ा, मडई, देवरा खुर्द, पटेहरा, मुहांस, टीकर एवं सलैयाकोहारी पहुंची। इस दौरानी रंगोली एवं पुष्पमालाओं से यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों द्वारा यात्रा का उद्देश्य और शासकीय योजनाओं के बारे जन सामान्य द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा के आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत मडई सहित अन्य ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर प्रधानमंत्री जी के संदेश को दिखाया जाकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया।