2 जनवरी तक आयोजित होंगी आई.ई.सी गतिविधियां
विशेष पिछडी जनजातीय हितग्राहियों को योजनाओं से किया जायेगा लाभान्वित
कटनी (28 दिसंबर) – माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्यास महा अभियान का शुभारंभ किया गया है। देश के 18 राज्यों की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिये अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक आर्थिक पिछड़ापन को दूर करने यह योजना 3 वर्षाे तक क्रियान्वयित की जावेगी। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना अंतर्गत 9 मंत्रालयों के माध्यम से क्रियान्वयित की जाने वाली 11 गतविधियों में सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, गांव-गाँव तक सडक, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हास्टल, कौशल विकास, दूर दराज गांवों में मोबाईल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका, दूरदराज गांवो तक मोबाइल नेटवर्क के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है।
कटनी जिले अंतर्गत विकासखण्ड ढ़ीमरखेडा व बड़वारा अंतर्गत ग्राम कोठी, मारसिंहुडी, हररई, कन्नौर, छीतापाल, पथवारी ग्रामों का चयन किया गया है। उक्त ग्रामों में 2 जनवरी 2024 तक आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिस हेतु जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी व विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा एवं बडवारा को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अधोसंरचनात्मक विकास की गतिविधियों के अतिरिक्त जिन योजनाओं से वंचित बैगा परिवारों को लाभान्वित किया जाना है उनमें प्रमुख रूप से, आधार कार्ड, पी.एम. गरीब कल्याण अल योजना, पी.एम. उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पी.एम. जनधन योजना पी.एम किसान सम्मान निधि, पी.एम. जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पी.एम. सुरक्षा बीमा योजना, पेशन योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, पी.एम. सुरक्षित माह अभियान, सिकलसेल मिशन राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन प्रोग्राम सम्मलित है।