कलेक्टर ने मुकेश गुप्ता एवं राहुल बैगा को एक-एक वर्ष की अवधि के लिए किया निष्कासित
उमरिया . कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने राहुल बैगा पिता ब़ृजमोहन बैगा उम्र 25 साल निवासी मुण्डीखोली थाना नौरोजाबाद तथा मुकेश गुप्ता पिता प्रभुदयाल गुप्ता उम्र 47 साल निवासी वार्ड नंबर 6 थाना चंदिया को मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के अंतर्गत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिला शहडोल, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, कटनी एवं डिण्डौरी की चतुर्दिग राजस्व सीमाओ से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया है । अनावेदक आदेश दिनांक से 24 घंटे के भीतर विनिर्दिष्ट जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण मे सुधार करेगे। आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के उक्त सीमाओ में प्रवेश नही करेगे । उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलों की पेशी की तिथियो पर थाना प्रभारियों को लिखित सूचना देने की उपस्थिति मे छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा । आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।
#JansamparkMP