सिलौंडी : ग्राम पंचायत सिलौंडी की सरपंच श्रीमती पंचो संतोष कुमार बर्मन की पुत्री अंकिता बर्मन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चयन हुआ। अंकिता बर्मन बचपन से ही होनहार छात्रा रही है । वर्तमान में जबलपुर में सरकारी विभाग में रसायन पद के कार्यरत है । सिलौंडी में अंकिता बर्मन के मुख्य नगर पालिका के चयन की खबर लगाते ही उत्सव का माहौल है । क्षेत्र के लोग लगातार फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दे रहे है । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय , पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुशील राय ,पूर्व सरपंच डॉ मनमोहन राय ,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे ,सिलौंडी उपसरपंच राहुल राय , मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,पूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ,कमलेश काछी , बालमुकुंद चौबे सहित समस्त क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं दी है ।