रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मालाखेड़ी में चल रही तुलसी का प्रतियोगिता के दौरान क्वार्टर फाइनल मैच में फाइन वर्क समाज सेवी संस्था के जमील खान द्वारा टीम के कप्तानों को तुलसी के पौधे भेंट किए गए इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ी धीरज करैया ,पंकज गौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तुलसी कप आयोजन समिति के राकेश बावरिया, इम्तियाज़ खान, फैजान खान, शाहरुख खान, अभिषेक दीपू कहार, शैलेंद्र सैनी, वीरेंद्र ,सुमित बावरिया ,शुभम छोटू कौशल, विवेक गौर ,विवेक वर्मा उपस्थित थे।