आज रहटगांव ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण 23-24 परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुकेश विश्वकर्मा जिला पंचायत अधिकारी राजेश मेहरा ,मनोज बरखाने ,रहटगांव सहायक सचिव भउमरकर सोलंकी, विजय रामटेक साथ में थे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट