पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन की टीम द्वारा 15 घंटे के अंदर धारा 302
ता.हि. के आरोपीयो को किया गिरफ्तार
दिनांक 24/12/23 की रात फरियादिया श्रीमति कुसम बाई पति गुलाब रजक उम्र 60 साल निवासी ग्राम
बचैया थाना बहोरीबंद जिला कटनी ने रिपोर्ट लेख कराया कि करीब 1 साल पहले मेरे पडोसी नारायण पटेल
की लडकी कामनी पटेल गांव के निखिल भुमिया के साथ भाग गई थी और उससे सादी कर ली थी तो नारायण
पटेल व उसके भाई उती समय से मेरे पति गुलाब रजक व लडके अनिल रजक पर संदेह करते थे कि इन लोगो
ने लड़की भगाने में मदद किया है। किसी बात पर से नारायण पटेल व उसके परिवार वाले हम लोगो से जिश
रखते थे।दिनांक 24/12/23 की रात करीब 8/30 बजे गुलाब रजक बजार से आकर अपने घर के सामने की
बाडी में खड़े थे तो पड़ोस में रहने वाला नारायण पटेल अपने घर के सामने खड़े होकर गाली देने लगा, भैरे
पति ने गाली देने से मना किया तो नारायण पटेल व उसका भाई रमेश व सुनील पटेल गाली देते मेरी बाडी
मे आये और रमेश मेरे पति से लिपट गया और सुनील ने डंडा से मारा नारायण पटेल ने पैर के घुटना से मेरे
पति के पेट व सीना में मारा जिससे मेरे पति जमीन में गिरकर तपड़ने लगे तब मै गांव के सरपंच को बुलाई
फिर 108 गाडी से अपने पति को सरकारी अस्पताल बहोरीबंद ले गई तो डाक्टर ने मेरे पति गुलाब पिता
मिठाई लाल रजक उम्र 62 नि.ग्राम बचैया को मृत घोषित कर दिया फरियादिया की रिपोर्ट पर अप. क्र
432/23 धारा 302,34 ता.हि. पंजीवध्द कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया के निर्देशन में तथा SDOP महो. श्री अखिलेश गौर के द्वारा
गठित टीन को साथ लेकर थाना प्रभारी बहोरीबंद सुरेन्द्र शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी
नारायण पटेल व सुनील पटेल को घटना के समय से 15 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया है। प्रकरण का एक
आरोपी रमेश पटेल फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरी.सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, सउनि अजय सिहं, प्र. आर12
रमेश सिहं ,म.प्र.485 बंदना उइके, आर562 अखिलेश, आर710आशुतोष सिंह, आर. 339विशाल शिवहरे
,आर 743 दीपक सिहं,आर. 392 अतुल जैन एंव थाना बाकल के प्र.आर. 167 शिव सिंह की विशेष भूमिका
रही।