रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में आज 15 दिनों से जो एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। आज उक्त जन जागरूकता कार्यक्रमो का समापन जिला अस्पताल के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया जिसमें 15 दिनों से जो पखवाड़े में प्रोग्राम किये गए जैसे नुक्कड़ नाटक,रंगोली, मेहंदी,पोस्टर, बॉल पेंटिंग आदि प्रतियोगिता में जिन छात्राओं व एचआरजी ने भाग लिया था उसको प्रणाम पत्र व शील्ड से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । प्रोग्राम में उपस्थित जिला अस्पताल सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार , नॉडल अधिकारी प्रियंका दुबे, राजेन्द्र अहिरवार, दिशा से हेमंत पटेल आईसीटीसी प्रकाश यादव, डीएसआरसी विवेक पटवा , रेडक्रॉस से शेरसिंह बड़कुर आशा कार्यकर्ताओं की सुपरवाइजर ज्योति राठोर, प्रियांशी संस्था से प्रोग्राम मैनेजर मीनाक्षी बाथरी, सम्पूर्ण सुरक्षा प्रोग्राम मैनेजर रक्षा शुक्ला , आरती बेलवंशी , नारायण विश्वकर्मा, सोनू गौर, हरीश यादव, हेमलता विनोदिया, ममता मंडल, गौरी कहार समस्त टीआई स्टाफ उपस्थित रहे।