रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जित धान की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम रखें। खुले स्थान में खरीदी न करें तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंिने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की सतत समीक्षा करते हुए प्रगति लाएं। वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। डीएमएफ मद से किए जा रहे कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। कार्यों को समय में पूरा करने के लिए संबंधित विभाग भी निर्माण एजेंसी से समन्वय करें। सामुदायिक स्वच्छता परिसर के कार्यों में गति लाएं। सुमन डेस्क को प्रभावी बनाएं। कलेक्टर ने बस्ती विकास, भूमि आवंटन, उर्वरक की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाईन, टीएल प्रकरण आदि के संबंध में भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निर्वाचन में बेहतर कार्य पर कलेक्टर ने की सराहना
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में सराहनीय कार्य करने के लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य को आयोग की मंशा के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने एक टीम के रूप में बेहतर कार्य किया है। उन्हों ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान आई कठिनाईयों को चिन्हित करें तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के दौरान उन बिन्दुओं पर पहले से ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाएं
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में आवश्यक सुनवाई पूर्ण करते हुए उन्हें जल्द से जल्द निराकृत करें। इस संबंध में उन्होंतने विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रवार प्रकरणों की संख्या का अध्ययन करें तथा आवश्यकतानुसार ग्राम स्तर पर भी सुनवाई कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण की पहल करें। सीमांकन, बटवारा आदि के प्रकरणों पर भी समय-सीमा में निराकरण की कार्यवाही करें। उन्हांेने स्वामित्व योजना का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रगतिरत कार्य पूर्ण कराएं
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के द्वारा किए जा रहे सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य प्रगतिरत निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। आवश्यकतानुसार सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जबलपुर-मंडला तथा पदमी-रामनगर मार्ग के निर्माण कार्य की गति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्हांेने शहरी क्षेत्रों में कायाकल्प अभियान के तहत किए जा रहे कार्य, सीवरलाईन तथा सड़क निर्माण के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
शिक्षा की गुणवत्ता पर करें फोकस
कलेक्टर डॉ. सिडाना ने निर्देशित किया कि आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस करें। शालाओं को अकादमिक रूप से सक्षम बनाएं। छात्रवार, विषयवार कठिनाईयों का चिन्हांकन करते हुए उनका निराकरण कराएं। मॉडल पेपर बनाकर टेस्ट परीक्षाएं आयोजित करें। उन्हांेने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा से संबंधित विभागों के जिला, विकासखंड तथा जनशिक्षा केन्द्र स्तर के अधिकारी, कर्मचारी शालाओं का सतत भ्रमण करते हुए पाठ्यक्रम पर ध्यान दें। परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
Jansampark Madhya Pradesh