आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
➖➖
सिवनी/ परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी शहरी द्वारा जानकारी दी गई कि बबरिया शास्त्री वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-61 के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं धोबी मोहल्ला महावीर वार्ड क्र.22 के लिए सहायिका के रिक्त पद पूर्ति हेतु 03 अक्टूबर 23 से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। चूकिं 10 अक्टूबर 23 को आचार संहिता लागू होने के कारण उक्त भर्ती कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था। जिसके आवेदन हेतु पुन: नवीन तिथि 21 दिसम्बर 23 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 उत्तीर्ण एवं आंगनबाड़ी सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्र बबरिया शास्त्री वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु पूर्व में जिन आवेदिकाओं के द्वारा आवेदन जमा किए गए थे, उन्हें पुन: आवेदन करने की जरूरत नहीं।