कटनी। विधानसभा निर्वाचन के लिये आज 17नवम्बर को नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने निरीक्षण किया उन्होंने कुठला, पुरैनी, कृषि उपज मंडी, माधव नगर उप कार्यालय पीडब्ल्यूडी कार्यालय, तिलक कॉलेज में स्थापित मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों से चर्चा की। आयुक्त ने मतदान दल के वापसी होने पर मंडी परिसर में निगम से संबंधित संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को सामग्री जमा होने तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए स्वयं मॉनिटरिंग की। समय पर भोजन का वितरण कराया।
कटनी। विधानसभा निर्वाचन के लिये आज 17नवम्बर को नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों का आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल ने निरीक्षण किया उन्होंने कुठला, पुरैनी, कृषि उपज मंडी, माधव नगर उप कार्यालय पीडब्ल्यूडी कार्यालय, तिलक कॉलेज में स्थापित मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों से चर्चा की। आयुक्त ने मतदान दल के वापसी होने पर मंडी परिसर में निगम से संबंधित संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को सामग्री जमा होने तक उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
मतदान दलों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए स्वयं मॉनिटरिंग की। समय पर भोजन का वितरण कराया।
आयुक्त ने 131, 134, 135 शासकीय तिलक महाविद्यालय परिसर में स्थित आदर्श मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।उन्होंने उपायुक्त एवं निर्वाचन प्रभारी नगर निगम श्री पीके अहिवार व श्री जागेश्वर पाठक सहित निगम अधिकारियों द्बारा मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था के लिये अथक परिश्रम पर सराहना की।