कटनी (17 नवंबर) – पुलिस प्रेक्षक आई पी एस राजीव स्वरूप ने कटनी जिले के शहर तथा ग्रमीण क्षेत्र के वल्नरेबल मतदान केन्द्रों तथा ग्रमीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया । इस दौरान पोलिंग में लगे पीठासीन अधिकारी से मतदान की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कुठला मे पोलिंग बूथ क्रमांक 65 पहरुआ तथा रंगनाथ वल्नरेबल तथा क्रिटिकल बूथ कं 18300 सी एल पी प्राथमिक शाला तथा आसपास के बूथ कमांक 184,185,186 तथा मतदान केन्द्र कमांक 18 सहित एन के जे माधवनगर के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया जाकर सुरक्षा में तैनात बल को भी चौकन्ना रहेनें के आवश्यक दिशा-निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए। इस दौरान माधवनगर टी आई मनोज गुप्ता,थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, कुठला थाना प्रभारी अविनाश चौबे रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव तथा लायजिनिंग अधिकारी विजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।