शिकारगंज क्षेत्र– हिनौती दक्षिण ग्राम सभा के मुबारकपुर में शुक्रवार को एकलव्य स्पोर्टिंग क्लब बैनर तले प्रो . कबड्डी जूनियर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा चकिया मंडल दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष डॉ कुंदन गोंड व विशिष्ट अतिथि पत्रकार अम्बुज मोदनवाल का समिति द्वारा माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने प्रो कबड्डी जूनियर कार्यक्रम का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसमें खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मुख्य तिथि ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए कहा कि आज भी क्षेत्र में कबड्डी का आयोजन होकर ग्रामीण के लोगों को कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए बहुत आभार व्यक्त करता हूँ
श्री ने कहा कि खेल से मस्तिक एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं
कबड्डी खेल हमारे देश की मिट्टी की पहचान है
उद्घाटन मैच मुजफ्फरपुर एवं मटिहानी के बीच खेला गया जिसमें मटिहानी 43 अंकों के साथ विजई रही मुजफ्फरपुर को 40 अंकों के साथ संतुष्ट करना पड़ा
समिति अध्यक्ष दीपू साहनी ने बताया कि प्रो कबड्डी जूनियर का आयोजन करके ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों का उनके अंदर खेल के प्रतिभाओं को उजागर करना उनकी मानसिक विकास करना हमारा उद्देश्य है जिससे वह आगे चलकर जिला स्तरीय राज्य स्तरीय का खेल खेल सके
अध्यक्ष दीपू साहनी उपाध्यक्ष रवी राजभर कोषाध्यक्ष आजाद यादव मंत्री राजेश पासवान कृष्ण मोहन सूरज साहनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश साहनी अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष रशीद अहमद पत्रकार अंबुज मोदनवाल संजय साहनी मल्रलर सिंह रामशुभग यादव हरिशंकर साहनी बालाजी भिगु नारायण पवन कुमार चंद्रभान निषाद काशी निषाद अशोक निषाद इत्यादि लोग मौजूद रहे