रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा निर्वाचन पूर्व अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे है। विशेष अभियान के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीम इटारसी द्वारा आज दिनांक 02/11/23 को बालाजी मंदिर एवम नाला मोहल्ला क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 25 लीटर हथभट्टी मदिरा एवम 150 किलो ग्राम लाहन जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण कायम किए गए जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 20000/- ।
एवं वृत्त नर्मदापुरम बी के माखन नगर के ग्रामीण अंचल ग्राम चपलासर एवं तवा नदी के किनारे अवैध मदिरा की धार पकड़ के लिए तलाशी एवं दबिश की कार्रवाई की गई। जिसमें ग्राम चपलासर तथा पास में तवा नदी के किनारे कुल मिलाकर 1300 किलोग्राम लावारिस अवैध महुआ लहान शराब बनाने योग्य बरामद किया गया जो मौके पर नाले में फैलाकर शराब बनाने के अयोग्य किया गया तथा लगभग 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त एवं नर्मदापुरम शहर में बी टी आई से 55 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब तथा 200 किलोग्राम महुआ लाहान जप्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता प्रभारी एनपी सिंह सहायक जिला आबकारी अधिकारी ,आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, केके पडरिया आबकारी मुख्य आरक्षक ,रामदत्त शर्मा आबकारी आरक्षक, विकास लोखंडे , महिला आरक्षक भावना यादव एवं आरक्षक गणपत प्रधान ,आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, नगर सैनिक रामावतार यादव का सराहनीय योगदान रहा ।आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी | तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।