कटनी (02 नवंबर ) – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के परिपालन में आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिले की खोवा, दूध, घी, मिठाइयों एवम अन्य खाद्य पदार्थों के नमूना संग्रहण हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा गुरूवार 2 नवंबर को झंडा बाजार कटनी स्थित दयाल राज स्वीट से मिल्क केक, नारियल बर्फी, बेसन लड्डू एवम रसगुल्ला के सर्विलेंस नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये है। नमूने की रिपोर्ट प्राप्त हो जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।