आज भारतीय जनता पार्टी विधानसभा टिमरनी अंतर्गत रहटगांव मंडल में भाजपा प्रत्याशी संजय शाह के चुनाव संचालन हेतु “क्षेत्रीय कार्यालय” के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सम्मिलित हुए। अमर सिंह मीणा जिला अध्यक्ष हरदा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यालय का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रहटगाव नगर के बाजारों में व्यापारी बंधुओं से तथा देवतुल्य जनता से घर-घर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी संजय शाह को विजयी बनाने की अपील की।
नागरिकजनों के मन का उत्साह कमल विजय के संकल्प को और मजबूत कर रहा है।
हर कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ धरातल पर भाजपा की विजय के लिए जुटा है।
इस अवसर पर उ.प्र. से प्रवासी नेता समीर त्रिपाठी , गुजरात से प्रवासी नेता श्रीमति चेतना देसाई , भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनील शर्मा , भाजपा जिला मंत्री गयाप्रसाद पांडे , भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष निशोद , भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन सोलंकी , शिवशंकर पाठक , श्रीमति सुष्मिता राजपूत , शैलेंद्र बिल्लोरे , श्रीराम शर्मा , मांगीलाल गुप्ता , अशोक पराशर , नर्मदाप्रसाद सावनेर , अरुण गौर , जीवन गौर , अशोक गौर , संतोष गौर , रामकृष्ण सोलंकी , श्रीराम चौहान , श्रीराम कुशवाहा , दीपक गौर , श्रीराम ठाकुर , प्रीतम राजपूत , तेजपाल तोमर , अनिल फुलरे , लोकेश सांखला , शुभम किरार ,अनिल धुर्वे , हरिशंकर गौर , केवल बुच , सुभाष किरार , बालकराम गुर्जर , मोटू भैया गुर्जर , गोलू मौर्य , महेश सांकल्ले श्रीमती सपना अग्रवाल, श्रीमती ममता राठौर, श्रीमती आशा गुप्ता ,श्रीमती सविता शर्मा ,श्रीमती सुष्मिता राजपूत,सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट