विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में थर्ड जेंडर लवली एवं मुन्नी ने भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
इसी क्रम में गोटेगांव के पुराना बस स्टेंड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में थर्ड जेंडर लवली एवं मुन्नी की टीम ने ढोलक व मंजीरा बजाकर मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया और गीत के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि आगामी 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करें।
Jansampark Madhya Pradesh Election Commission of India Chief Electoral Officer Madhya Pradesh