कटनी – विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर सभी एस.डी एम एवं रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने एस.एस.टी एवं एफ.एस.टी नाकों सहित शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
इसी तारतम्य में बहोरीबंद एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा ने जहां जांच नाका छपरा का निरीक्षण किया तो वहीं स्लीमनाबाद एवं कौडिया की शराब दुकानों की जांच भी की। कटनी एस.डी.एम श्री राकेश चौरसिया के निर्देशन में नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह एवं शिवभूषण एवं आबकारी निरीक्षक ने भी विभिन्न नाकों सहित कंपोजिट मदिरा दुकान चांडक चौक का निरीक्षण किया। जबकि विजयराघवगढ़ विधानसभा में नायब तहसीलदार बरही मनोज नामदेव एवं नायब तहसीलदार विजयराघवगढ प्रसन्न कुमार वर्मा क्षेत्र के एस.डी एम एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वारा टीम के साथ विभिन्न जांच नाकों एवं विधानसभा बड़वारा में भी सघन जांच पडताल का कार्य जारी है।
Jansampark Madhya Pradesh