रिपोर्टर अंकित नेमा
विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए भारत निवार्चन आयोग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस) एवं विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर एवं गोटेगांव के लिए नियुक्त प्रेक्षक किरण कुमारी पासी (आईएएस) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले की चारों विधानसभाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने मतदाताओं, मतदान केन्द्रों, पिंक बूथ, ईवीएम, व्हीव्हीपैट, मतदान कर्मी प्रबंधन, पोस्टल बैलेट, वाहन प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, जिले में तैयार किये गये चैक पोस्ट, उड़नदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी आदि की जानकारी ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने चारों विधानसभा के निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 8 लाख 49 हजार 466 मतदाता हैं। जिले में कुल 962 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधायें की जा रही हैं। विधानसभावार स्ट्रांग रूम बनाये जा चुके हैं। मतदान सामग्री का वितरण एवं वापसी कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में किया जायेगा।
Jansampark Madhya Pradesh Chief Electoral Officer Madhya Pradesh Election Commission of India