श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज केडिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में थाना क्षेत्र विजयराघवगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है जिसमें आज थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग के दौरान एमपीपीईबी चौराहे के पास एक बोलेरो नंबर MP21CB 2707 जो विजयराघवगढ़ नगर से कटनी की ओर जा रही थी जिसमें 6,45,320 नगद कैश ले जाते हुए चेकिंग के दौरान पकड़ा गया जो तस्दीक कर नगद कैश की जांच की गई उसके उपरांत कैश से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत करने पर कार्यवाही उपरांत कैश संबंधित व्यक्ति को दिया गया, सघन वाहन चेकिंग में थाना प्रभारी श्री अनूप सिंह ठाकुर,उपनिरीक्षक अश्वनी यादव,आरक्षक लालू यादव चालक मज्जू कोल,नगर रक्षा समिति नेक सिंह ठाकुर तथा सीआईएसएफ के बल की सरहनीय भूमिका रही ।
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु कटनी पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।