कटनी – विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु चरणबद्ध तरीके से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता हेतु बकायदा कैलेण्डर जारी किया जाकर रोजाना विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा विभिन्न वाहनों बस एवं आटो में मतदाना जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाकर नागरिकों को आगामी 17 नवंबर मे होने वाले मतदान दिवस पर अपने मताधिकारी का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh