कटनी (28 अक्टूबर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने कार्याे से संबंधित चुनाव प्रक्रिया की हर गतिविधि पर पैंनी नजर रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के सभी 1164 मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं जरूरी मानव संसाधन, प्राप्त शिकायतों के निराकरण सहित कई विषयों की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि चुनाव कार्य हेतु मतदान केन्द्रों के लिए 5121 मतदान कर्मियों की सेवाएं ली जायेंगी। इस दौरान बताया गया कि 18 वर्ष के अधिक आयु के 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6107
और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता 8205 है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयोग के निर्देशानुसार इन मतदाताओं के लिए जरूरी व्हील चेयर एवं दिव्यांग मित्रों की व्यवस्थाओं से संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले मंे शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी प्रापर्टी पर लिखे 3100 संपत्ति विरूपण के मामलों पर कार्यवाही की गई और इनकी पुताई कराकर हटाया गया।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि चुनाव से संबंधित टोल फ्री नंबर 1950 और जिला कंट्रोल रूम को मिलाकर प्राप्त कुल 168 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिजली अधिकारी को मतदान केन्द्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और मतदगणना स्थल पर अबाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और मतदान केन्द्रों में आकस्मिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया। उन्होनें मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास और मतदान दलों के ठहरने व भोजन प्रबंध आदि के लिए भी जरूरी दिशा – निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री प्रसाद नें सभी 1164 मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के जाने के लिए आवश्यक बसों एवं मिनी बसों तथा सभी 130 सेक्टर आफिसर्स के लिए वाहनों के प्रबंधन और अधिग्रहण की कार्यवाही के निर्देश आर.टी.ओ और एस.डी.एम कटनी को दिए। बैठक में सभी रिर्टनिंग अधिकारी और एस.डी.एम सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ आर.के.सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डी.के.प्यासी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।