रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। विजयदशमी के पावन पर्व पर परंपरा अनुसार आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन अटल उद्यान से प्रारंभ हुआ। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज के सामने मंदिर समिति ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का सम्मान किया। इस अवसर पर जोरदार आतिषवाजी की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में ध्वजवाहक नगर सह प्रभारी छवि सोनी थे।