रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रामकृष्ण नगर बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम के द्वारा नवरात्रि में शारदीय उत्सव का आयोजन किया गया। मातारानी के विदाई के पूर्व बंग समाज की माता बहनों द्वारा सिंदूर खेला रस्म की अदायगी की और मातारानी को सिंदूर अर्पित कर अपने सुहाग की दीर्घायु एवं मंगल की कामना की गई।