नवरत्न नारी-शक्ति सम्मान” -2023 से समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के द्वारा समाज सेवी मंजूषा गौतम
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं मंजूषा गौतम
देश की बेटी और बहू आत्मनिर्भर बनेगी तभी हमारा देश सशक्त और मजबूत होगा : मंजूषा गौतम
मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन समाज सेवी संस्थान शहर की अग्रणी और हमेशा सक्रिय रहने वाली संस्था है जो अपने सामाजिक कार्यों के लिए पूरे कटनी जिले और पूरे मध्य प्रदेश और देश में जानी जाने वाली सामाजिक संस्था है जो हमेशा नए – नए तरीके से समाज सेवा में जरूरतमंदों ,स्लम बस्ती, गरीबों , बेसहारा और असहाय लोगों के लिए हर समय हर घड़ी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहती है मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयर पर्सन समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए नवरात्रि पर्व के अवसर पर मातृशक्ति नारी
– शक्ति एवं नवरत्न सम्मान- 2023 का आयोजन लिटिल स्टार फाउंडेशन हिरवारा में किया गया। मंजूषा गौतम ने बताया कि हमारे शहर में भी कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही हैं ऐसी महिलाओं को मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने एक मंच प्रदान करने का निर्णय लिया और उनके सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें नवरत्न नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया मंजूषा गौतम ने कहा कि देश की बेटी और बहू जब आत्मनिर्भर बनेगी तभी हमारा देश एक सशक्त और मजबूत देश बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी मुस्कान फाउंडेशन के सचिव पंडित राजेंद्र गौतम ने कहा की हमारे देश में सर्वप्रथम नारी का सम्मान किया जाता है नारी का सम्मान सृष्टि का सम्मान कहलाता है और वही हमारी संस्था कर रही है। नवरत्न नारी शक्ति सम्मान मैं मुख्य अतिथि बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह जी ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन जी,और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक जी , विशिष्ट अतिथि, अनु शंशाक श्रीवास्तव जी,डॉ.समीर चौधरी जी,डॉ स्नेह चौधरी जी , हिरवारा सरपंच हीरा जी,मंजूषा गौतम के द्वारा सभी महिलाओं को मोतियों की माला पहनाकर एवं सिर पर सभी बहनों मात्र शक्तियों को ताज पहन कर और मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया । संस्था अध्यक्ष पंडित अजय मिश्रा, अजीत चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
नवरत्न नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित समाजसेवी महिलाएं——-
समाजसेवी डॉ . स्नेह चौधरी जी, समाज सेवी अनु शंशाक श्रीवास्तव जी सरपंच संतोषी जी,समाजसेवी भारती नागबानी जी, समाजसेवी अमिता श्रीवास्तव जी, समाजसेवी नीतू कुमारी जी ,समाजसेवी प्रिया तिवारी ,समाजसेवी ,समाजसेवी लता खरे जी ,समाजसेवी रश्मि राय जी ,समाजसेवी काजल जी, राशी जी,पलक जी, आदि समस्त महिलाओं को सर्टिफिकेट मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया और हमारी संस्था गौरवान्वित महसूस करती है इन सभी महिलाओं को सम्मानित करते हुए। मंजूषा गौतम ने लिटिल स्टार फाउंडेशन के सभी स्टाफ एवं टीम मेंबर सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।