रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । आगामी विधान सभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतू थाना इटारसी पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब व नगद राशि जप्त कर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं वरिष्ट अधिकारियों के आदेश के परिपालन में लगातार कारवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिहं चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृत्व में थाना इटारसी पुलिस टीम एवं एफएसटी दल क्रमांक 2 इटारसी द्वारा चेकिंग के दौरान बस स्टैण्ड इटारसी से एक संदेही से 38,069,010 रुपये किमती के सोने के आभुषण जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
कारवाई का विवरण –
ज्ञात हो कि मुखबिर की सुचना पर थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला इटारसी द्वारा एक टीम गठित कर पुलिस टीम एवं एफएसटी टीम के द्वारा बस स्टैण्ड इटारसी परिसर में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ मिला, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामबाबु पिता छोटेराम राठौर उम्र 43 वर्ष निवासी विनायक वैली करौंद हुजुर भोपाल का होना बाताया तथा पुछताछ करने पर गुमराह करने लगा। संहेद गहराने पर रामबाबु की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्लासटिक की थैली में रखे स्वर्ण आभुषण वजनी 604.27 ग्राम किमती करीब 38,069,010 रुपये के पाये गये। जिसके संबंध मे रामबाबू से वैध दस्तावेज एवं बिल पूछने पर वैध दस्तावेज एवं बिल मौके पर पेश नहीं कर सका तथा उसके संबंध मे कोई संतोष जनक जवाब भी नही दिया गया जो अवैध कब्जे में पाये गये स्वर्ण आभुषण वजनी 604.27 ग्राम किमती करीब 38,069,010 रुपये के विधिवत् मौके पर एफएसटी टीम व्दारा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधान सभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतू थाना इटारसी पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब व नगद राशि जप्त कर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं वरिष्ट अधिकारियों के आदेश के परिपालन में इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रखी जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक गौरव सिंह बुदेला, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तोप सिंह, उनि के.एन रजक, सउनि अनिल ठाकुर, सउनि संजय रघुवंशी, सउनि शैलेन्द्र तिलोटिया, प्र. आर 573 अशोक चौहान, प्र. आर 324 शेख अबरार, प्रआर 86 भागवेन्द्र, आर. 771 हरीश डिगरसे, आर क्र 841 राजेश पवार, आर. 773 जयप्रकाश पाठे, आर. 920 गजेन्द्र डडोरे, आर 651 अविनाशी, आर. 606 तुलसी कोडले, आर.क्र 919 जितेन्द्र शेषकर सभी थाना इटारसी के की विशेष सहरानीय भूमिका रही है।