रिपोर्टर अंकित नेमा
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनज़र अवैध शराब,नक़दी,मादक पदार्थ एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए चारों विधानसभाओं में एसएसटी चेक पोस्ट गठित किए गए हैं।यह लगातार वाहनों की जाँच का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को एसएसटी चेक पोस्ट खापा में वाहन चेकिंग के दौरान कार जिसका वाहन क्रमांक MP20ZC3332 में वाहन मालिक श्री सतीश सोनी निवासी मुंगवानी टोला के पास से 2.548 (दो किलो पांच सौ अड़तालिस ग्राम) चांदी बरामद हुई।उनसे पूछताछ के दौरान कोई भी वैधानिक दस्तावेज़ नही होना पाया गया।उड़नदस्ता दल द्वारा उक्त चाँदी की जब्ती की कार्यवाही की गई।इस कार्य में मुंगवानी थाना प्रभारी श्री मुकेश बिसेन,एसएसटी दल प्रभारी
श्री आकाश रजक,श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा,श्री महेंद्र बावरिया मौजूद थे।
Jansampark Madhya Pradesh Election Commission of India Chief Electoral Officer Madhya Pradesh