रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी
उमरियापान:- शारदेय नवरात्र पर्व पर उमरियापान के न्यू बस स्टैंड में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मातारानी की आकर्षण प्रतिमा स्थापित की गई। पर्व पर बीती रात दुर्गा उत्सव समिति सदस्यों ने विशाल देवी जागरण आयोजित कराया।स्थानीय एवं अन्य शहरों से पहुँचे कलाकारों ने देवी देवताओं पर आधारित भक्ति गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर समां बांधा।कलाकारों ने श्रीकृष्ण -राधा,शंकर- पार्वती,मा काली सहित अन्य जीवांत झांकियों के माध्यम से अनेकों नृत्य प्रस्तुतियां भी पेश किया। जहा भक्तजन झूमने को विवश हो गए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला- पुरुष एवं युवा श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।