रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। इन दिनों सिटी पुलिस की एक टीम जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश एवं एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान,टीआई गौरव बुंदेला के कुशल नेतृव्य में फरार वारंटी आरोपियो को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।ऐसे ही मारपीट के एक मामले में सात वर्षों से फरार चल रहे नरेन्र्द नगर बारह बंगला निवास दीपक ठाकुर को एएसआई रमाकांत यादव एवं प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उत्तरप्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किया है।देर रात तक आरोपी को पुलिस इटारसी थाने लायेगी।जहां से उसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।