*थाना बाकल में हुआ कोटवारों का प्रशिक्षण*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन भा. पु. से. के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/10/23 को बाकल थाने के मोहतरा ग्राम का भ्रमण किया गया और ग्रामीण जनों विधानसभा चुनाव से संबंधित विषयों के साथ अन्य विषयों पर भी जनसंवाद कर प्रशासन-जनता आपसी सहयोग को बढ़ाने हेतु अपील की गई। इस दौरान गांव में रखी दुर्गा प्रतिमाओं और पंडालों का भी भ्रमण कर विसर्जन संबंधी गाइडलाइन बताई गई।