कटनी (18 अक्टूबर)- आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं की अधिकतम सहभागिता हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर एवं जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत की निगरानी में जिले भर में अनवरत रूप से मतदाता जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत जिर्री के ग्राम कटरा में लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं मतदाताओं की अधिकतम सहभागिता और जागरूकता हेतु ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु सहायक नोडल अधिकारी स्वीप के के डेहरिया द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई तथा मतदान की आवश्यकता के संबंध में नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान संदीप पुरवार, फैज़ मोहम्मद शिवकुमार तिवारी दीपक नामदेव एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी रही।