कटनी (18 अक्टूबर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के सीईओ एवम नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के सतत और कुशल मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता को लेकर जिले भर में स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसमें मतदाताओं को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारियां प्रदान कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिले की सभी विधानसभाओं के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाता जागरुकता को लेकर लेखन कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे दीवारों पर लिखे जा रहे हैं। ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’, ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, लाना नहीं नियत में खोट, नोट से बढ़कर होता है वोट, इस तरह के मतदाता जागरुकता के नारों को दीवारों पर लिखकर शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सनिश्चित हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत वार निगरानी कर मताधिकार का प्रयोग करने हेतु स्वीप के अंतर्गत गतिविधियां की जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।