कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 144 नामो की पहली सूची जारी होती है,कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज कई सालों तक कांग्रेस के पक्के सिपाही के रूप में पार्टी की सेवा की ऐसे निष्ठावान कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव का टिकिट ना देना,कहीं कांग्रेस पार्टी को भारी न पड़ जाऐ, लिस्ट जारी होते ही कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी छोड़ दी,अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है,लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत की आवाज बुलंद हो गई है।टिकट नहीं मिलने से क्षेत्र के कांग्रेस नेता ने पार्टी छोड़ दी व आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।इसी कड़ी में ग्राम तिलावत मैना के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता चतुर्भुज तोमर 2018 विधानसभा चुनाव व इस बार भी कालापीपल विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ गए,दिल्ली में आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इनका कहना है…
चतुर्भुज तोमर ने कहा मे विगत 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में संगठन के पदों पर रहते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य किया है,लेकिन पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि पार्टी अच्छे लोगों को दरकिनार कर अवसरवादीयो को अवसर प्रदान कर रही है।जिसके चलते में मेरे द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस को पूर्ण रूप से छोड़ दिया है,वहीं अभी दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है उनकी नीति व विकास का एजेंडा है,उसके कार्य को देखते हुए मेरे द्वारा आम आदमी पार्टी के सदस्यता ली गई है।