जप्त राशि वापिस हुई
—
जिला पंचायत सीईओ एवं एमसीएमसी के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विपिन श्रीवास्तव पुत्र श्री एलएन श्रीवास्तव पता निवासी विवेकानंद भेल पिपलानी भोपाल के आवेदन उपरांत आवेदनकर्ता से जप्त की गई राशि के संबंध में आवश्यक दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर बासौदा के अनुविभागीय एवं रिटर्निंग अधिकारी को राशि वापिस करने की अनुशंसा की गई है तदानुसार आवेदनकर्ता श्री विपिन श्रीवास्तव को दो लाख 98 हजार 500 रूपए तत्काल प्रभाव से वापिस करने की सहमति पर कार्यवाही संपादित करने के उपरांत जिला कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#MPElection2023
#MPAssemblyElection2023