देखे लिस्ट
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य महकमें को प्रसव के रेफरल प्रकरणों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की किये जाने के निर्देश दे रखे है। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट निर्देश दिए है कि संस्थागत प्रसव कराये जायें, अनावश्यक रूप से सामान्य प्रसव के मामलों को रेफर नहीं किया जाये। साथ ही गर्भवती महिला की एएनसी के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक जांचें पूर्ण कराई जायें। इन सब मामलों में कोताही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसी तातम्य में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विगत सप्ताह जिले के दो उपस्वास्थ केन्द्रों में उपचारत गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु जिला चिकित्सालय रिफर करना सही नहीं पाये जानें तथा गर्भवती महिलाओं की एएनसी के दौरान नियमानुसार एक भी जांचें नही किये जाने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. आठया को संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करनें के निर्देश दिए गए।
*इन स्वास्थ्य कर्मियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस*
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ब्लॉक विजयराघवगढ़ स्थित सी.एच.सी विजयराघवगढ में पदस्थ डॉ धनेश्वरी सिंह चिकित्सा अधिकारी एवं मनीषा कुशवाहा नर्सिंग आफिसर द्वारा दुर्जनपुर कैमोर निवासी एक गभवती महिला को बिना हाईरिस्क के 108 वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय रिफर किया जाना सही नहीं पाये जाये पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जबकि उपस्वास्थ्य केन्द्र पौनिया ढ़ीमरखेड़ा में पदस्थ ए.एन.एम श्रीमती स्नेहप्रभा मसीह एवं सी.एच.ओ विवेक दुबे द्वारा पौनिया स्लीमनाबाद की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मात्र एक ही जांच किया जाना पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सी.एम.एच.ओ द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में चारों स्वास्थ्य कर्मियों को दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh