रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर आज मंगलवार 17 अक्टूबर को माननीय निर्वाचन आयोग एवं माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है, इस जांच अभियान के अंतर्गत आज परिवहन विभाग की टीम द्वारा हरदा – डोलरिया मार्ग पर सघन जांच करते हुए हूटर, अनाधिकृत नाम, अवैध नगदी, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की जांच की गई। बस अथवा निजी वाहनों के अंदर जांच करते हुए 55 वाहनों को जांचा गया, जांच में कुल 26 वाहनों में मोटर अधिनियम एक्ट के तहत कमी पाए जाने पर 23000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा लगातार जिले की विभिन्न तहसीलों तथा शहरी भाग में जांच की जा रही है। आरटीओ श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आगे और सख्ती से वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी। आचार संहिता का सभी वाहन मालिक सहित चालक पूर्ण रूप से पालन करें, और चालानी कार्यवाही से बचें।