रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम में भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में 10 से 20 अक्टूबर तक मानकों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में 17 अक्टूबर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी के विद्यार्थी ही समाज को अपनी शक्ति से जागरूक कर सकते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्ता और मानकता के लिए हजारों मानक बनाये हैं जो सुरक्षित और मजबूत जीवन को अग्रसर करते हैं। आज के युग में विज्ञान और तकनीक का वर्चस्व है जो कि ब्यूरो के मानकों के साथ सहसम्बन्ध स्थापित करते हैं। इस महत्वपूर्ण अभियान में भागीदारी देने वाले विज्ञान के विद्यार्थी और शिक्षक जो मानक क्लब के कोर सदस्य हैं, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयं, परिवार, समाज और देश में मानक मित्र के रूप में जागरुकता लायेंगे। यह सुरक्षित जीवन जीने के लिये उनके अतुलनीय योगदान को परिलक्षित करेगा। कार्यक्रम प्रभारी डॉ श्रीमती वैशाली लाल ने कहा कि मानक क्लब का निर्माण महाविद्यालय की विज्ञान की छात्राओं को लेकर किया गया है। इन्हीं मानक मित्रों ने मिलकर आज नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। यह समाज में जागरूकता लाने का एक प्रयास था। साथ ही मानक मित्रों ने बी.आई.एस. एप का महत्व भी बताया। इसकी उपयोगिता को प्रायोगिक रूप से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। यह मानक मित्रों के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों में से एक है। यूथ टू यूथ कनेक्ट कैंपन ट्रेनिंग की शुरूआत छात्राओं को बी.आई.एस. केयर मोबाईल एप के माध्यम से कराई गई। इस बी.आई.एस. केयर एप में वेरीफाई लाइसेंस डिटेल, वेरीफाई एच.यू. आई डी, शिकायत इत्यादि फंक्सनों के माध्यम से किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता एवं मानक का पता लगा सकते है व जागरूक हो सकते है। एक मानक मित्र 25 विद्यार्थियों को जागरूक करेगा।
इन सभी गतिविधियों की प्रपोजल और रिपोर्ट मानक क्लब के सदस्यों को समय सीमा में जमा करनी होगी। सम्पूर्ण कार्य के लिए आर्थिक सहभागिता रहेगी। डॉ मनीष चौधरी, श्रीमती आभा वाधवा और शुभम भद्रे ने नुक्कड़ नाटक के मंचन में छात्राओं का मार्गदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित रहीं।