*नरसिंहपुर से अंकितनेमा की रिपोर्ट*
फरियादी पंकज नोरिया, निवासी कामथ वार्ड, गोटेगांव ने चौकी आमगांव, थाना करेली उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट लेख करायी कि मै कामथवार्ड गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर का रहने वाला हॅू एवं बंधन बैंक मे 10.02.2022 से आर. ओ के पद पर काम कर रहा हॅू। दिनांक 22.09.2022 से मै करेली के बंधन बैंक में पदस्थ हॅू। अवकाश के दिन को छोडकर बाकि समय में मै तथा अन्य बैंक का स्टाफ हनुमानवार्ड, शारदा मंदिर के पास बंधन बैंक का कार्यालय मे निवास करते है। बंधन बैंक व्यवसाय के लिये लोन देने का का कार्य भी किया जाता है। मेरा कार्य लोन की किस्त कलेक्शन का रहता है जिसे बुधवार के दिन ग्राम गोबरगांव एवं आमगांव में वसुली का काम करता हॅू आज दिनांक 11.10.2023 को मै मेरी मोटर साईकल सीडी 110 से करेली से सुबह 8ः00 बजे निकलकर करीबन 9 बजे गोबरगांव आ गया था, पहले सुमंत्रा ठाकुर के घर में बैठकर बाद मे सुहागिया के घर मे बैठकर उनके घर के आस-पास रहने वाले लोग जिन्होने बंधन बैंक से लोन लिया है उनसे वसुली का कार्य किया गया एवं कंपनी द्वारा दिया गया टेबलेट मे वसुली की इंट्री की गयी उस दिन मैंने करीबन 55,000 रुपया की वसुली ग्राम गोबरगांव से किया तथा काम होने के बाद मैं मेरी मोटर साईकल मे आमगांव आ रहा था कि करीबन 10 से 11 बजे ग्राम गोबरगांव मे नहर के पास रोड पर मोटर सायकल में तीन अज्ञात आदमी मेरी मोटर साईकल की साईड मे आये तथा मेरी आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया जिससे मेरी आंखो मे जलन होने लगी इसी मध्य मेरा बांया पैर की जांघ में चाकू से मारा जिससे चोट आने से दर्द होने लगा अज्ञात तीन व्यक्तियों ने मेरा काले रंग का बेग जिसमे वसुली के करीबन 55,000 रुपया तथा टेबलेट रखे थे वह तथा मेरा मोबाईल छुड़ाकर नहर के रास्ता से करोंदा तरफ भाग गये।
*तत्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध दर्ज किया गया था अपराध :-* फरियादी के साथ लूट की घटना घटित होने की सूचना प्राप्त होते ही अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 948/2023 धारा 394 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
*मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा गठित की गयी थी विशेष टीम :-* अज्ञात आरोपियों द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आशीष धुर्वे, उप निरी. संजय सूर्यवंशी, प्र.आर. राजेन्द्र पटेल, जितेन्द्र, आरक्षक 230 आसिफ, आरक्षक हसन रजा, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक सुदीप, आरक्षक उत्तम, साईबर सेल से उप निरी. प्रिंसी साहू, आरक्षक अभिषेक, नारायण गोलंदाज की टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।
*लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में :-* गठित की गयी टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिरों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि उक्त लूट की घटना को अंजाम देने में कुल 8 आरोपी शामिल जिनके नाम पाते प्राप्त किये गये एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी की गयी जिस पर 1-इंद्राज ठाकुर पिता रम्मुलाल ठाकुर उम्र 22 साल, 2-राकेश चौधऱी पिता मनोज चौधरी उम्र 20 वर्ष, 3- तेजसिंह पिता रामचंद अहिरवार उम्र 22 साल सभी निवासी ग्राम, सुखा थाना माढोताल जिला जबलपुर, 4- राजा काछी पिता जमनाप्रसाद काछी उम्र 23 वर्ष, 5- श्रीकांत कुशवाह पिता स्व. लल्लू लाल कुशवाह उम्र 24 साल दोनो निवासी ग्राम लोहारी, थाना माढोताल जिला जबलपुर एवं ग्राम गोबरगांव के 6-रंजीत राजपूत पिता राजेन्द्र राजपूत उम्र 24 साल, 7- उमेश उर्फ झीनी पिता ब्रजेश राजपूत, उम्र 18 साल, 8-अमित उर्फ अम्मु पिता ब्रजेश राजपूत, उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया जिन्होने उक्त लूट की घटना को साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया गया है।
*आरोपियों के पास से की गयी जप्ती :-* लूट की घटना के को अंजाम देने वाले आरोपियों के पर से कुल 5 हजार रूपये नगद जप्त किये गये है। आरोपियों द्वारा लूटी गयी रकम खर्च करना स्वीकार किया एवं टेबलेट एवं मोबाईल नदी मे फेकना बताया गया है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।