रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नवरात्रि एवं नवदुर्गा के पावन पर्व पर आदर्श महिला क्लब ने गरबा खेल कर की मॉं की आराधना एंव भोजन प्रसादी का भी वितरण किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदर्श महिला क्लब के सदस्यों ने नवदुर्गा के पावन पर्व पर गरबा कर मॉं की आराधना की । गरबे का आयोजन सॉंवारिया धानी में किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बहुत श्रद्धा पूर्वक गरबा किया। आयोजन में आदर्श महिला क्लब की संरक्षक एकता फौजदार, संध्या मंहत , अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सचिव श्वेता जैन, उपाध्यक्ष ज्योति जैन, नम्रता मंहत, कोषाध्यक्ष नीता ओशीन सारिका जैन , रचना मस्ते , नीता गिल्ला , अरमान जैन , कल्पना जैन , अंजू ओशीन , सारिका जैन निधी जैन , डॉली दिगम्बर, प्रीति मंहत , अनामिका जैन, कामनी गिल्ला , संगीता बड़कुल , भावना चावरा, भारती शर्मा, सारिका डेरिया , अनीता जैन , अनुराधा जैन , अंकिता फौजदार , पलक जैन , रिधिमा मंहत , नंदिनी मस्ते , आदि उपस्थित थी अंत में श्री मति ऐकता फौजदार एंव नीरजा फौजदार द्दारा भोजन प्रसादी प्रदान की गई ।