VIDEO आईऐ सुने क्या कहा कलेक्टर अविप्रसाद ने
भारत निर्वाचन आयोग के ई एम एस 2.0 कंप्यूटर साफ्टवेयर के द्वारा किया गया रेंडमाइजेशन
कटनी।जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांति पूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने प्रतिबद्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद की मौजूदगी और राजनैतिक दलों की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता से ईव्हीएम मशीनों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कंप्यूटर साफ्टवेयर ई एम एस 2.0 के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
रेंडमाइजेशन में कुल 1336 बैलेट यूनिट और 1336 कंट्रोल यूनिट तथा 1440 व्हीव्हीपेट में से चुनाव हेतु विधानसभा क्षेत्रों के लिए रेंडमाइजेशन किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसके पहले उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में ईव्हीएम मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया जाता है।
जिला सूचना अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र बडवारा के लिए343-343 कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट और 370व्हीव्हीपैट , विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ के लिए 322-322 कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट और 347 व्हीव्हीपेट तथा विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा हेतु 332-332 कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट व 358 व्हीव्हीपेट सहित विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के लिए 339-339 कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट तथा 365 व्हीव्हीपेट का आवंटन किया गया है। इसमें 15प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट रिजर्व में रखी गई है। जबकि आवंटित व्हीव्हीपेट में 24फीसदी रिजर्व शामिल हैं।
बताते चलें कि जिले की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: मुड़वारा,बड़वारा, विजयराघवगढ और बहोरीबंद को मिलाकर जिले में कुल 1163 मतदान केंद्र हैं। मतदान 17 नवम्बर 2023को होगा। जिसमें जिले के 9 लाख 89हजार 863 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी, एस डी एम विजयराघवगढ महेश मंडलोई,एस डी एम कटनी राकेश चौरसिया, एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके, एस डी एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा,जिला सूचना अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव,निर्वाचन सुपरवाइजर रवि बडगैया सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।