कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप अभियान के तहत प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में नव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई।
स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवा एवं नव मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताना है। साथ ही कार्यशाला के दौरान मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में जाकर अधिक से अधिक मतदान स्वयं करने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील विद्यार्थीयों से की गई।
कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. धुर्वे, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ के के निगम, डॉ राकेश दुबे, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्री मनीष मिश्रा, श्रीमती अनीता सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, श्री कृष्णपाल सिंह, सोनम पाण्डे, डॉ रूपा शर्मा, पवन दुबे, अनुराग सोनी, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, सुश्री संतोषी तिवारी,आशीष शर्मा तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे।
Jansampark Madhya Pradesh