पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पुलिस कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी थाना प्रभारियों,सी.एस.पी कटनी, एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद, एस.डी.ओ.पी विजयराघवगढ़, डी.एस.पी हेडक्वार्टर की गूगल मीट ली
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सम्पत्ति विरुपण अधि. के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये ।अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु सख्त हिदायत दी गई। पुलिस कप्तान ने कहा कि प्रतिदिन की कार्यवाही की समीक्षा की जावेगी ।प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के बाद भी आचरण में सुधार न होने द.प्र.स की धारा 122 के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। जिले की सीमा में नाकों में वाहन चेकिंग करने तथा जिले से बाहर आने जाने व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए । माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस ,वारंटो, स्थाई वारंट तामीली अधिक से अधिक करने हेतु निर्देशित किया।