पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के निर्देशन में चलाये जा रहे
स्थाई/ गिरफ्तारी वारंटी एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान एवं आगामी विधानसभा
चुनाव होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, डॉ० सजीव कुमार उइके
के निर्देशन में एवं एसडीओपी बण्डा श्रीमति शिखा सोनी जी के निर्देशन में
दिनांक 12.10.23 को थाना शाहगढ पुलिस ने अतंरराज्यीय अपराधी धर्मेन्द्र सिंह पिता प्रतिपाल
सिंह बुन्देला उम्र 30 वर्ष निवासी मझपुरा नरवां थाना शाहगढ जिला सागर को थाना शाहगढ एवं
चौकी बराज पुलिस बल द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर उक्त आरोपी धर्मेन्द्र बुन्देला को ग्राम
बट्टवाहा से घेरबंदी कर मय एक देशी 315 बोर के कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड के मौके से
गिरफ्तार किया गया है। तथा उक्त आरोपी गिरफ्तारी वारंटी के विरूद्ध थाना शाहगढ़ में धारा
25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तारशुदा वारंटी अंतरराज्यीय अपराधी
है। जिस पर उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के सागर, ललितपुर, छतरपुर जिलों के थानों में कई
अपराध दर्ज हैं।
451,323,294,506,34
आरोपी पर थाना भगवां जिला छतरपुर में स्थायी बारंट है आरोपी पर थाना शाहगढ़ मे
अँप. क्र. 62/08 धारा 341,294,323,506,34 तीहि, अप.क्र. 297/09 धारा 451,294,323,506,34
ताहि, 3 (1-10) एसीएसटी एक्ट, अप.क्र. 138/11 धारा 294,323,327,506,34 ताहि, अप.क्र.
251/12 धारा 23,324, 294, 506,34 ताहि, अप.क्र. 46/15 धारा 366,376,506,34 ताहि, अप.क्र.
95/15 धारा 294,336,506,34 ताहि, अप.क्र. 33/17 धारा
ताहि
3(1)(एफ)3(1)(एस) एससीएसटी एक्ट, अप.क्र. 221/17 धारा 327,294,323,506,34 ताहि,
अप.क्र. 391/20 धारा 294,323,506,34 ताहि, अप.क्र. 411/21 धारा 341,294,324, 506, 34
ताहि 3(1-द,ध) 3(2-5) क एससी/एसटी एक्ट, अप.क्र. 34/22 294,327,323, 506, 34 ताहि 3(1-
द,ध) 3(2-5)क एससी/एसटी एक्ट, अप.क्र. 63/22 धारा 294,365,323,506 ताहि 3(1-द,ध) 3(2-
5) क एससी/एसटी एक्ट दर्ज है। थाना बरायठा मे अप क्र. 84/17 धारा 302, 34, 120-बी ताहि
25/27 आर्म्स एक्ट का दर्ज हैं। थाना बमनोरा जिला छतरपुर में अप क्र. 119/22 धारा
147,148, 149,307 ताहि का दर्ज है। थाना सोजना जिला ललितपुर में अप क्र. 1442/21 धारा
307,323,325,506,34 ताहि का दर्ज है। थाना भगवां जिला छतरपुर में अप क्र. 27/18 धारा 307,
341,34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट एवं 319/20 धारा 294,307,34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज हैं।
आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
अंतरराज्यीय अपराधी धर्मेन्द्र सिंह पिता प्रतिपाल सिंह बुन्देला उम्र 30
वर्ष निवासी मझपुरा नरवां थाना शाहगढ जिला सागर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी
निरीक्षक श्रीमति अर्चना सिंह, चौकी प्रभारी बराज उपनिरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 1785
सचिन, आर.409 नंदलाल, आर.469 सुदामा, आर.1501 सुरेन्द्र सिंह, आर. 1225 संदीप, आर.326
आदित्य का विशेष योगदान रहा है।