नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 के मद्देनजर जिले को मतदान में नम्बर वन बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार को बस स्टेंड नरसिंहपुर में जिला परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा, जिला स्वीप को आर्डिनेटर परियोजना समन्वयक डॉ आरपी चतुर्वेदी, सहायक निरीक्षक जिला पंचायत श्री विवेक सिंह, श्री समीर त्यागी, बीएसी श्री प्रमेन्द्र सिंह जाट द्वारा आगामी 17 नवंबर को हाने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु यात्री बस स्टेंड नरसिंहपुर पर वाहन चालक, स्टॉफ व यात्रियों को मतदान के लिए प्रेरित कर वाहनों में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाए गए।