-महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़- युवा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि -छत्तीसगढ़ सरकार पिछले वर्ष सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में आकर स्वयं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बहुत सारी घोषणाएं की थी । लेकिन बहुत सी बड़ी घोषणा अभी भी अधुरी है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डोंगरगांव विधानसभा के युवा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहु के ऊपर जनता से क्षल करने का आरोप लगाया है, हेमलाल वर्मा ने कहा कि 12 नवंबर 2022 लाल बहादुर नगर में मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहु एंव क्षेत्र की जनता के उपस्थिति में लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाने का घोषणा की गई थी । वैसे ही भेंट मुलाकात कार्यक्रम 22 नवंबर को सुकुल दैहान में ग्राम पंचायत- मुसरा में क्षेत्र के किसानों के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा खोलने की घोषणा भरे मंच से की गई थी , उसके लिए विधायक दलेश्वर साहु ने मुसरा के सरपंच और क्षेत्र के किसानों को स्पेशल बुलाकर ले गए थे कि मुसरा में मैं बैंक की शाखा खोलने घोषणा करवाऊंगा। अब कांग्रेस सरकार और विधायक का कार्यकाल खत्म होने की कगार पर है,एक दो दिन में शायद आचार संहिता भी लागू हो जाएगी ,तो क्या यह घोषणा सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए की गई थी । हेमलाल वर्मा ने कहा कि जनता को गुमराह करना किसी के बस की बात नहीं है।जनता समझदार है इन दोनों बड़े घोषणा के बारे में विधायक दलेश्वर साहु को जवाब देना चाहिए क्योंकि विधायक के कहने पर ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी और अभी तक उन घोषणा पर कोई अमल क्यों नहीं किया गया। हेमलाल वर्मा ने लाल बहादुर नगर एवं मुसरा क्षेत्र की जनता से आव्हान किया कि ऐसे मुख्यमंत्री और विधायक को आईना दिखाने का समय बहुत जल्दी आने वाला है,जनता को गुमराह करके झुठ बोलना किसे कहते हैं आगामी विधानसभा चुनाव में दिखा दें।