रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
मंडला 7 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय मंडला का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को अपने दायित्वों का दृढ़तापूर्वक पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंिने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि अक्षम्य होती है। इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।