सागर रिपोर्टर टीकाराम साहू
नवागत डीआईजी सागर रेंज सागर श्री सुनील कुमार जैन का स्थानांतरण म.प्र.शासन भोपाल द्वारा डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल से डीआईजी सागर रेंज सागर होने पर श्री जैन ने दिनांक 07.10.2023 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री जैन सागर से पूर्व से ही भलीभांति परिचित हैं श्री जैन पूर्व में सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर में पदस्थ रहे हैं।