सागर रिपोर्टर टीकाराम साहू
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवेध शराब की बिक्री ,परिवहन की रोकथाम हेतु सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था श्रीमान के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था जिसके परिणाम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लिधौरा में देवेंद्र गौड़ के अधिपत्य के घर में छुपा कर रखी गई हे पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक की गई उक्त घर से पुलिस के द्वारा चेक करने पर 14,पेटी देशी लाल मदिरा 1 पेटी सफेद प्लेन कुल कीमती 51 हजार की बरामद की गई
आरोपी देवेंद्र गौड़, सोनू जैन पुलिस को देखकर मौके से भाग गए जप्त कर 34 ,2 का प्रकरण बनाया गया है आरोपियों की तलाश जारी है उक्त करवाही में उप निरीक्षक एम एल धुर्वे चौकी प्रभारी दलपतपुर प्रधान आरक्षक नरेंद्र आरक्षक 1110 अशोक1116 गुलाब की अहम भूमिका रही