कटनी – माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2022-23 की दावा राशि वितरण, मुख्यमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार आदि योजनाओं का राशि, प्रमाण पत्र वितरण का शुभारंभ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला सतना में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में किया गया कटनी जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम ऑडिटोरियम बस स्टैंड में किया गया इसमें मुख्य अतिथि में श्रीमती सुनीता मेहरा जिला पंचायत अध्यक्ष कटनी उपस्थित रहे जिनके द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले के कृषक उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्रीमती साधना परस्ते अपर कलेक्टर, श्री मनीष कुमार मिश्रा उपसंचालक कृषि, आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सतना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 72 लाख किसानों को 1561 करोड़ रूपये की राशि जारी की। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 30 लाख किसानों को फसल बीमा योजना के 1058 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान भू अधिकार योजना, स्वामित्व योजना के 4.30 लाख हितग्राहियों को आवासीय भू अधिकार पत्र प्रदान किए गए।