VIDEO कटनी – आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत जी के मार्गदर्शन में तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर खरे स्वीप सहायक नोडल डॉ चित्रा प्रभात स्वीप् सहायक नोडल द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता रैली दीनदयाल उपाध्याय वार्ड वार्ड क्रमांक 17 के कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों को आगामी विधान सभा निर्वाचन के दौरान आवश्यक रूप से मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हेतु अपनी सहभागिता निभानें हेतु प्रेरित किया गया।